माचना पुनर्जीवन को लेकर बरसाली में ग्राम सभा आयोजित माचना में स्टाप डेम सहित अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु पर बनेगी जल संरचनाएं

RAKESH SONI

माचना पुनर्जीवन को लेकर बरसाली में ग्राम सभा आयोजित
माचना में स्टाप डेम सहित अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु पर बनेगी जल संरचनाएं

 

बैतूल। माचना पुनर्जीवन अभियान तहत बुधवार को अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु ग्राम बरसाली में माचना के किनारे ग्राम सभा आयोजित की गई। अतिथियों ने सर्वप्रथम ग्राम देवता व नदी की पूजा की। सभा के पूर्व उपस्थित सभी श्रमदानियों ने नदी तट व पुलिया पर साफ-सफाई की गई।

नदी पुनर्जीवन को लेकर चलाये जा रहे अभियान के बारे में पर्यावरण कार्यकर्ता मोहन नागर ने कहा कि माचना नदी बैतूल जिले की लगभग एक चौथाई आबादी को जीवन देती है, किन्तु समाज की उपेक्षा व अत्यधिक दोहन के कारण अब यह बारहमासी नदी नहीं बची। इसे पुन: सदानीरा बनाने के लिये शासन के साथ समाज को मिलकर कार्य करना होगा। नदी के बेसिन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की वर्षा जल संरचनाओं का निर्माण करना होगा। वर्षा जल को भूगर्भ में पहुंचाना, ऊंचाइयों पर खंतीयों का निर्माण करना, बोरी बंधान, पौधरोपण के माध्यम से जन सहयोग द्वारा हम नदी पुनर्जीवन कर सकते हैं।

सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज ने कहा कि एक नदी तब बहती जब उसके दोनों के ऊपरी क्षेत्र की धरती में पानी भरा हो, वह पेड़ों से युक्त हो। नदी पुनर्जीवन करना यानी उस क्षेत्र की समस्त जल संरचनाओं को जीवित करना होता है। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के स्थान चयन को लेकर ग्रामीणों के सुझाव हेतु यह बैठक का आयोजित की गई है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति ने कहा कि जीवनदायिनी माचना के लिये नदी किनारे के ग्राम वासियों को नदी को स्वच्छ रखने के प्रयास करना होंगे ।

कार्यक्रम का संचालन श्री अमोल पानकर ने किया तथा आभार ग्राम सरपंच द्वारा किया गया। सभा में ग्राम वासियों के साथ तकनीकी प्रशासनिक अधिकारी में भी उपस्थित थे । बैठक के पश्चात अतिथियों ने नदी क्षेत्र व अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु का भ्रमण कर वहां बनी जल संरचनाओं व पौधारोपण का निरीक्षण किया। अतिथियों ने पहाड़ी पर नीम के पौधे भी रोपे। पुनर्जीवन अभियान दल ने बरसाली की पहाड़ी के प्राकृतिक झरने का भी अवलोकन किया ।

बैठक में श्री विकास मिश्रा, श्री पुरुषोत्तम यादव, सरपंच ग्राम पंचायत खंडारा श्री लक्ष्मण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशीष अवस्थी, श्री मुन्ना राठौर, श्री नरेंद्र यादव, श्री हरिराम यादव, नंदकिशोर यादव, श्री किशन यादव, श्री तरुण यादव, श्री कैलाश यादव, श्री भगवान दास यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!