कोविड -19 टीकाकरण को शतप्रतिशत करने जमीनी स्तर तक जाएगा प्रशासन, डिप्टी कलेक्टर ने ली नगर पालिका में बैठक

RAKESH SONI

कोविड -19 टीकाकरण को शतप्रतिशत करने जमीनी स्तर तक जाएगा प्रशासन, डिप्टी कलेक्टर ने ली नगर पालिका में बैठक

 

 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में मंगलवार 21 सितंबर को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण को 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रशासन जमीनी स्तर तक जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। नपा के सभा कक्ष में मंगलवार दोपहर बाद हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती , उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा , विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम , स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार , कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष श्री भगवान जावरे एवं भाजपा के टीकाकरण प्रभारी मनीष मिरार मौजूद थे ।
श्रीमती निशा बांगरे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर बेहतर कार्य हुआ है । बचे लोगों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है । उन्होने कहा कि भ्रांतियों से दूर होकर स्वप्रेरणा से टीका लगवाएं । श्रीमती बांगरे ने कहा कि 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर सारनी नपा में उक्त बैठक रखी गई थी । इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि , व्यापारीगण , समाजसेवी संस्थाओं , एनजीओ , अधिकारी , कर्मचारियों की बैठक ली गई । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा की गई । गांवों में जहां दिक्कतें हैं वहां प्रशासन पहुंचकर भातियां दूर करेगा । शहरी क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों से टीकाकरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत तक लाया जाएगा । बैठक में दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव भी दिए । बैठक में श्रीमती भारती अग्रवाल , नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल , संदीप झपाटे , संतोष देशमुख , सुनंदा पाटिल , शांतिलाल पाल , मो . ताहिर अंसारी , सुखदेव वामनकर , राजेश डोइफोड़े , किशोर चौहान , रेवाशंकर मगरदे , अजय सोनी , शिबू विश्वकर्मा , आशीष खातरकर , व्यापारी संघ के रमेश हारोडे , अरविंद सोनी , रविंद देशमुख , राजेन्द्र माने , विजय उपराले , तस्लीम मंसूरी , विनय मदने , सीएम बेले , दुर्गा पासे , कल्पना पाटिल , प्रवीण सोनी , मनोज ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!