नवनियुक्त बजरंगदल नगर मंन्त्री को बजरंगियों ने सुभकामनाये प्रेषित की
सारणी। मूलताई जिले के सारणी प्रखंड में नवनियुक्त कार्यकारणी घोषित हुई नवनियुक्त कार्यकारणी पर नव नियुक्त दायित्वमानो की घोषणा विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल मूलताई जिले के जिला मंत्री गगन साहू,जिला सयोंजक वतन मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजेश धोलेकर एवं जिले के सुरक्षा प्रमुख श्री लष्मीकांत पांडे जी की सहमति से हुई।जिला सुरक्षा प्रमुख लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया की
श्री कृष्णकांत गावंडे जो कि विभाग के विभाग सयोंजक एवं प्रांत के गौ रक्षा का दायित्व निर्वाहन कर रहे है साथ ही विभाग के विभाग संगठन मंत्री श्री महेश कर्ण की अनुसंसा पर हुई विभाग के विभाग संगठन मंत्री महेश जी कर्ण ने कार्यकर्ताओं का दायित्व बोध विश्वहिंदू परिसद स्थापना दिवस के अवसर पर कराया था।
नवनियुक्त दायित्व पर पाथाखेड़ा नगर (खंड) का मुख्य प्रभार पारस आटनेरे संभालेंगे इसी क्रम में पाथाखेड़ा वार्डो के दायित्वमान कार्यकर्ताओं की घोषणाये हुई जिसमें पाथाखेड़ा वार्ड क्रमांक 29 से सयोंजक सुनील विश्वकर्मा, मंन्त्री अनुज बर्डे,अध्यक्ष चेतन डांगे वार्ड 16 से आशिष वामनकर,महिर पंवार, चेतन बरिय्या,वार्ड 15 से अभिषेक पुवार, आकाश ,ओमकार भारती,वार्ड क्रमांक 1 से चंदन विश्वकर्मा तथा वार्ड क्रमांक 23 से तनिषा सिंगारे बजरंगदल का कार्यभार संभालेंगे।
सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओ के अभिनंदन समारोह के सयोंजक मधु जगदेव एवं शक्ति बेले ने बताया कि कार्यकर्ताओ ने पाथाखेड़ा हॉस्पिटल कॉलोनी के माता मंदिर में सर्वप्रथम भारतमाता की आरती कर नगर मंन्त्री पारस आटनेरे तथा नवनियुक्त कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो का बाजे गाजे के साथ मिठाईयां खिला कर बधाईया प्रेषित की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिले के बजरंगदल सुरक्षा प्रमुख लष्मीकांत की उपस्तिथि रही।
मनोज परिहार ,अजय सोनी ,खेमराज झारखण्डे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश बर्डे,प्रकाश डहरिया,अंजनी सिंह ,पारस आटनेरे, मनोज परिहार,लल्लन यादव,सक्ति बेले,अजय सोनी, डॉक्टर वर्मा,सुनील विश्वकर्मा, अनुज बर्डे,चेतन डांगे,आशिष वामनकर,महिर पवार,चेतन बरिय्या, अभिषेक पुवार, आकाश,ओमकार भारती,चंदन विश्वकर्मा,तानिष सिंगारे आदि की उपस्तिथि रही।