कोविड वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा उपहार
बैतूल। जिले में 17 सितंबर से संचालित हो रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 के तहत टीकाकरण करवाने वाले नागरिकों को टीकाकरण केन्द्र पर लकी ड्रॉ के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा उपहार दिया जाएगा। इनामों में कंबल, टिफिन, टॉर्च, छाता एवं मोबाइल फोन शामिल हैं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए यह उपहार योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लॉटरी सिस्टम से ड्रा निकालकर उपहार जीतने वाले व्यक्ति का चयन किया जाएगा। फिलहाल यह योजना केवल 17 से 20 सितंबर तक होने वाले टीकाकरण के लिए है। योजना के तहत प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर न्यूनतम दो लकी विजेताओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें कंबल, टिफिन, छाता, टॉर्च जैसे उपहार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक विकासखंड स्तर पर चयनित चार हितग्राहियों को मोबाइल फोन उपहार के रूप में दिए जाएंगे।