हेमंत धोटे बने ब्लॉक अध्यक्ष,गौतम नागले बने नगर अध्यक्ष
सारणी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे की सहमति से एवं आमला सारनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज मालवे वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिरुपति ऐरूलू की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने हेमंत धोटे को सारनी ब्लॉक यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष एवं गौतम नागले को सारनी यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष नियुक्त किया हैं ।
इनकी नियुक्ति पर भोला कांति,भगवान जावरे,भूषण कांति,मानिक धोटे,नरेंद्र वाडीवा,तरूण पाल,विजय उपराले,मनोज पंडित,पिटिश नागले,राजेश डोईफोडे,किशोर चौहान,गोविंदा एरेलू,शबबीर बेदी,हरिश पाल एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण ने बधाई दी ।
Advertisements
Advertisements