डेंगू के प्रसार को रोकने सभी की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

RAKESH SONI

डेंगू के प्रसार को रोकने सभी की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

15 सितम्बर को चलेगा ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान

सभी कार्यालयों में डेंगू से बचाव के लिए होगी साफ-सफाई

 

बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आमजन से कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है। सोमवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव हो जाने से डेंगू पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है। जागरूकता से कोरोना और डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपचार से बेहतर एहतियात जरूरी है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें।

डेंगू से जंग जनता के संग
————————
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 सितम्बर को ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जिले के सभी कार्यालयों में 15 सितंबर को यह अभियान संचालित होगा। इस दौरान फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहाँ जल भराव है, वहाँ दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा। उन्होंने कहा कि जनता को भी डेंगू से बचाव के लिए सहभागिता करना जरूरी है। इसलिए सभी से अपील है कि अपने घरों में जल जमाव न होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करें। गड्ढे इत्यादि में लार्वा नष्ट करने की दवा डाली जा सकती है। स्वच्छता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आवश्यक हो तो अपने घर की सफाई भी अवश्य करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्र, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!