सुनहरी शाम सांवरे के नाम बाबा
खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन होगा सारनी में
सारनी:- खाटू श्याम भक्त परिवार सारणी द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2021 मंगलवार के दिन मठारदेव कॉलोनी मठारदेव बाबा गणेश उत्सव समिति के द्वारा खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन रखा गया है मठारदेव बाबा गणेश उत्सव समिति के सदस्य राजु जैसवाल, बंडु मकोड़े, राकेश सोनी,योगेश बिहारे, टिन्नू शर्मा, आलोक,प्रणव माकोड़े, राहुल बर्डे, ने बताया कि बाबा के भजनों की प्रस्तुति शाम की आरती के रात्रि 08:30 बजे से प्रारंभ की जाएगी समस्त नगर वासियों से निवेदन है सपरिवार उपस्थित होकर बाबा के कीर्तन का आनंद लें
Advertisements
Advertisements