आईसीयू में भर्ती शिक्षक के इलाज हेतु संगठन ने प्रदान कि राशि
सारनी:- विद्यासागर स्कूल के शिक्षक दिनेश पवार विगत 5 सितंबर से आईसीयू में भर्ती हैं, उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फैलियर होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया हैं, जिन्हें 7 सितंबर को नागपुर ज स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके वेंटिलेटर पर होने के कारण इलाज में काफी खर्चा रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। इसे देखते हुए नगरीय निकाय के सभी अशासकीय स्कूल संगठन द्वारा उनके इलाज हेतु राशि इकट्ठा कर उन्हें दी गयी। जिसमें आदर्श सरस्वती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, विद्यासागर स्कूल, डीपीएस स्कूल, टीआरएस स्कूल, गुरुकुल माध्यमिक शाला, आदर्श गायत्री विद्यापीठ सारणी, सेंटमार्क स्कूल, नवचेतना हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मदर्स ग्लोरी प्राथमिक स्कूल, एसडीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सतपुड़ा स्कूल, न्यू सरस्वती माध्यमिक स्कूल, अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसईएस स्कूल, तपश्री स्कूल, सनराइज मिडिल स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल सारनी के द्वारा 21500 रुपये की राशि एकत्र कर शिक्षक दिनेश पवार के इलाज हेतु सहयोग रूप में प्रदान की गई।