मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजनाओं का पात्रों को मिले सहायता

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजनाओं का पात्रों को मिले सहायता

13 सितंबर को आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन

प्रत्येक शासकीय भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाए

बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरुवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि तीसरी कोविड लहर की संभावना के चलते सरकारी अस्पतालों में उपचार के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। जिन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहे हैं, वह यथासमय चालू कर दिए जाएं। अस्पतालों में बच्चा वार्डों की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रहें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, वनमंडलाधिकारी श्री पुनीत गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजनाओं में जिले की अभी तक की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में नल-जल योजनाओं के निर्माण की प्रगति भी जानी। साथ ही जल संकट वाले क्षेत्रों में जल संरचनाओं के निर्माण के लिए संबंधित निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवश्यक रूप से तैयार किया जाए। बैठक में उन्होंने एक जिला-एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए जिले की वनोपज की समुचित प्रोसेसिंग कार्य को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में 13 सितंबर को स्थानीय आईटीआई में लगने वाले रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को आमंत्रित करने एवं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!