पार्ट टाईम डिप्लोमा प्रारंभ करने की मांग को लेकर विधायक को फिर सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

पार्ट टाईम डिप्लोमा प्रारंभ करने की मांग को लेकर विधायक को फिर सौंपा ज्ञापन।

 

सारनी। बैतूल में पोलीटेक्नीक कॉलेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा को प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत विद्युत मण्डल कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल रीजनल जनरल सेक्रेटरी अंबादास सूने के नेतृत्व में आमला सारनी विधायक डाक्टर योगेश पंडागरे से मिला । यूनियन की ओर से तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधीया के नाम का ज्ञापन विधायक को सौंपा । बैतुल पोलीटेक्नीक कालेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम की अनुमति नहीं दिये जाने के कारण सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के युवा कर्मचारीयो मे असंतोष व्याप्त है। तकनीकी कर्मचारी अपना हायर एजुकेशन नही बढ़ा पा रहे हैं । इस संबंध में विधायक डाक्टर योगेश पंडागरे को 19 फरवरी 2019 को पहली बार पत्र दिया था । डॉ योगेश पंडागरे ने बताया कि इस पत्र को विधान सभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ देकर चर्चा की लेकिन नतीजा नहीं निकला। विद्युत मण्डल कर्मचारी यूनियन के जितेन्द्रे वर्मा, अमित सल्लाम ने बताया कि संगठन पिछले चार वर्षों से प्रयास कर रहा है कि बैतूल पोलीटेक्नीक कॉलेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा प्रारंभ हो जाये , जिससे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कार्यरत संयंत्र सहायक कर्मचारी अपनी तकनीकी शिक्षा बढ़ा सकें, इसके साथ जिले के अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सकता है। यूनियन के जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश में अन्य पोलीटेक्नीक कालेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड सारनी में भी लगभग 100 से अधिक संयंत्र सहायक जो कि 2009 से कार्यरत हैं, जो उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। अमित सल्लाम ने बताया कि प्रधानमंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । सारनी से बैतुल 45 कि मी दूर है । पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के लिए माप दंड के अनुकूल भी है ।
हम युवा तकनीकी कर्मचारी भी उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए पार्ट टाईम डिप्लोमा शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए।विधायक डाक्टर योगेश पंडागरे ने बताया कि 20 सितम्बर को भोपाल में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया से भेंट करेंगे । इस मौके पर संतोष प्रजापति , अमित सल्लाम , जितेन्द्र वर्मा , अंबादास सूने सहित यूनियन के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!