पोषण माह अभियान दिनांक 01,09, 21, सितंबर से 30,09,21, सितंबर तक

RAKESH SONI

पोषण माह अभियान
दिनांक 01,09, 21, सितंबर से 30,09,21, सितंबर तक

सारणी। महिला एवं बाल विकास विभाग शोभापुर कॉलोनी में के शासकीय स्कूल शोभापुर के सेक्टर परियोजना में पोषण माह काआयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 31, की पार्षद संगीता देवेंद्र कापसे, भीम सेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर, सेक्टर अधिकारी रश्मि अकोदिया ,की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ
सेक्टर स्तरीय आयोजन में कुल 26, आंगनवाड़ी केंद्र की समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा T,H,R, से व्यंजन व मोटे अनाज से बनाए गए व्यंजन जैसे लड्डू, केक, खुरमी खिचड़ी का पुलाव पराठे चकली सूखे अनाज एवं अंकुरित अनाज प्रदर्शन किया गया पोषण माह का की शुरुआत 01,09,21 से सितंबर से 30,09,21 सितंबर तक आयोजित किया जाना है जिसके अंतर्गत पोषण वाटीका निर्माण पौधरोपण योगा व आयुष का उपयोग व योजनाओं का लाभ व न्यूट्रनिशल की किट वितरण और सर्वे क्षेत्र में आने वाले जीरो से 0, से 6, वर्ष के समस्त बच्चों का वजन कर कुपोषण की स्थिति क जिन्नाअंकन किया जाना है इस कार्यक्रम में गर्भवती वार्ड 31 की धात्री महिलाओं की उपस्थिति प्रार्थनीय रही इसके बाद में आयोजन कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर अधिकारी श्रीमती रश्मि अकोदिया, वार्ड 31 की पार्षद संगीता देवेंद्र कापसे, भीम सेना के जिला प्रभारी संतोष चौकीकर,ए जे सलफी, बी आर बुवाडे, रामबाई पवार रामरति सलाम, लता मैडम, मुन्नी उईके, निलेश उईके,

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!