खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन होगा सारनी में
सारनी:- खाटू श्याम सेवा समिति सारणी द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार एकादशी के पावन दिन बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर हॉल में खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन रखा गया है खाटू श्याम बाबा समिति के प्रवीण सोनी गोलू राजपूत मुन्ना कोसे विमलेश गुप्ता ने बताया की गुलाब बारसे, पूनम ओर सोनम ब्राहमे दिलीप बारस्कर बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे सुबह 10:00 बजे पाथाखेड़ा सुभाष नगर से बाबा की निशान यात्रा आरंभ होकर बाबा मठारदेव मंदिर दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी समस्त नगर वासियों से निवेदन है सपरिवार उपस्थित होकर बाबा के कीर्तन का आनंद लें
Advertisements
Advertisements