मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च का द्वितीय दिवस

RAKESH SONI

मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च का द्वितीय दिवस

 


बैतूल। मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च अंतर्गत द्वितीय दिवस 30 अगस्त को बैतूल जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किया गया। जिले के 10 विकासखण्डों में लगभग 600 खिलाड़ियों ने टेलेन्ट में भाग लेकर प्रदर्शन किया। टेलेन्ट सर्च में शासन द्वारा निर्धारित 7 शारीरिक परीक्षण वजन, ऊंचाई, संतुलन, लचीलापन, स्पीड टेस्ट-50 मीटर दौड़, सिटअप, पुशअप एवं ऐरोबिक इंडोरेस 600 मीटर दौड़ के माध्यम से खिलाड़ियों की शारीरिक माप का आंकलन कर संभाग स्तर के लिए चयनित किया जा रहा है।

विभिन्न विकासखण्डों पर पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम 04 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया जावेगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!