मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पथ विक्रेता हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया

सारनी। शासन के निर्देशानुसार पथ विक्रेता हितग्राहियों को, ऋण राशि ₹10000, और ₹20000, का लाभ देने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री जी,ने प्रदेश के पथ विक्रेता हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किए, और लाभ की जानकारी दिए।इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी ने बताया कि, ₹10000 के ऋण राशि देने के बाद, जो हितग्राही ₹10000, चुकता कर देगा। उस हितग्राही को 20000 रुपए दिया जा रहा है। और जो हितग्राही ₹20000 लेकर बैंक को चुकता कर देगा। उस हितग्राही को ₹50000 का लाभ दिया जाएगा।इसी कार्यक्रम में सारणी क्षेत्र के लाभान्वित पथ विक्रेता हितग्राही नगर पालिका परिषद सारणी में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुनकर ₹20000 की राशि बैंकों के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लेने को तैयार हुए।और वर्तमान में अभी ₹10000 के लिए आवेदन नगर पालिका परिषद सारणी में लिए जा रहे हैं। हितग्राही नगर पालिका परिषद सारणी में पहुंचकर ₹10000 के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, के साथ पहुंच कर आवेदन कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद सारणी में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम, के के भावसार, रंजीत डोंगरे, राजेश बागद्रे, निराकार सागर, प्रहलाद देशमुख एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण नागरिक गण, और ,कर्मचारी गण सद्दाम अंसारी, हरेंद्र भारती, संतोष सोनारिया, अनिल सहारे, राम प्रसाद दास, अजय नाथ यादव, आशीष मदने, अनिल लिलौरे, सर्वेश श्रीवास्तव ,कामदेव सोनी एवं अन्य कर्मचारी गण और नगर के पथ विक्रेता हितग्राही उपस्थित थे l