मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79,039 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रूपये की सहायता राशि अंतरित कर आवासों का भूमि-पूजन किया
आमला में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने हितग्राहियों को वितरित किए स्वीकृति प्रमाण पत्र
———————————–
जिले 429 हितग्राहियों के खातों में 251.50 लाख रुपए की राशि अंतरित
———————————–
बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79039 हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 627 करोड़ रुपये की सहायता राशि अंतरित कर आवासों का भूमि-पूजन किया।
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में इस वर्चुअल कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया। नगर पालिका परिषद आमला के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा योजना के हितग्राहियों को राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अक्षत बुंदेला से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 429 हितग्राहियों के खातों में 251.50 लाख रूपए की सहायता राशि अंतरित की गई है। इनमें बैतूल नगर के 161 हितग्राहियों को 92.50 लाख, बैतूलबाजार के 17 हितग्राहियों को 8.50 लाख, आमला के 40 हितग्राहियों को 21 लाख, भैंसदेही के दो हितग्राहियों को 2 लाख, मुलताई के 77 हितग्राहियों को 62.50 लाख, चिचोली के 15 हितग्राहियों को 6.50 लाख एवं आठनेर के 117 हितग्राहियों को 58.50 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई।