पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

RAKESH SONI

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

बैतूल:- सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री विशाल श्रीवास से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अपेक्षा की है कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरे नहीं गये हैं, उनके द्वारा इस अवधि के अंदर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भर दिये जाए। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के पास विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही नियमानुसार एवं पात्रतानुसार शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन भरने से वंचित रहता है एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत आती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था एवं विद्यार्थियों की होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!