कोविड टीकाकरण महाअभियान द्वितीय चरण
गंज कन्या स्कूल में सांसद श्री डीडी उइके ने किया शुभारंभ
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर आमजन को टीका लगवाने के लिए किया प्रेरित
महाअभियान का पहला टीका राजेन्द्र वार्ड निवासी 20 वर्षीय सुश्री हर्षिता पाठक को लगा
बैतूल। सांसद श्री डीडी उइके ने बुधवार 25 अगस्त को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का फीता काटकर शुभारंभ किया। महाअभियान का पहला टीका राजेन्द्र वार्ड निवासी 20 वर्षीय सुश्री हर्षिता पाठक को लगाया गया। शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री उइके ने सभी को टीकाकरण के पश्चात् भी कोविड अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. ए.के.तिवारी, एसडीएम बैतूल श्री सी.एल. चनाप, सीएमओ श्री अक्षत बुन्देला, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. अविनाश कनेरे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे पहुंचे टीकाकरण स्थल
—————————————————
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज पहुंचकर टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आमजन सहित 72 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मी चावरा से टीकाकरण के पश्चात भी मास्क लगाने, हाथ-धोने तथा दूरी बनाये रखने संबंधी चर्चा की। डॉ. पंडाग्रे द्वारा टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रेरित किया गया।
सांसद श्री डीडी उइके ने खंजनपुर में भी किया अभियान का शुभारंभ
——————————————–
सांसद श्री डीडी उइके द्वारा खंजनपुर स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में भी कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। यहाँ दुर्गा वार्ड निवासी 26 वर्षीय सुश्री वेदिका तातेड़ को कोविशिल्ड का द्वितीय डोज लगाया गया।
सूरदास ने कोविड टीका लगवाया
——————————–
जिले के विकासखंड मुख्यालय घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 14 महात्मा गांधी वार्ड निवासी 70 वर्षीय श्री सूरदास पिता श्री बलमत धुर्वे ने कोविड टीकाकरण करवाया। उन्हें दोनों आंखों में दिखाई नहीं देता है।
छतरपुर की दिव्यांग इन्द्रू सरयाम ने करवाया कोविड वैक्सीनेशन
—————————————
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत छतरपुर निवासी 47 वर्षीय कु. इन्द्रू सरयाम ने आज वैक्सीन लगवाई। वह जन्म से दिव्यांग है। उनके भाई रोहित सरियाम उन्हें केंद्र तक लेकर आये। कोविड टीकाकरण के लिए उन्होंने गोंडी भाषा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना।
गणेश वार्ड निवासी बुजुर्ग लक्ष्मी चावरा को मिली वाहन सुविधा
————————————-
जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण महाअभियान में दिव्यांग/असहाय लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाने एवं वापस छोडऩे के लिए वाहन व्यवस्था की गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज के कोविड टीकाकरण केंद्र पर गणेश वार्ड निवासी 72 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मी चावरा को वाहन सुविधा प्रदान की गई।
नगर परिषद् आठनेर द्वारा वाहन से लकवाग्रस्त व्यक्ति को वैक्सीनेशन सेंटर लाकर वाहन में ही वैक्सीनेशन करवाया गया।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम कान्हावाड़ी में टीकाकरण केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड टीकाकरण करवाया गया। वहीं चोपना में कोविड वैक्सीनेशन के लिए आने वालों का ग्राम प्रधान द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
लगभग 50 हजार टीके लगवाने का लक्ष्य
————————————
जिले में इस महाअभियान के द्वितीय चरण के पहले दिवस लगभग 50 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जिले में कुल 277 स्थलों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र बैतूल में केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, आई.टी.आई. सेंटर इटारसी रोड बैतूल, एक्सीलेंस स्कूल कोठी बाजार बैतूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गंज बैतूल, सरस्वती स्कूल कालापाठा बैतूल, एम.एल.बी. स्कूल कोठी बाजार बैतूल, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर टिकारी, कौशल विकास केन्द्र हमलापुर बैतूल, अंजुमन इस्लामिया स्कूल बैतूल में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 18 साल की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति टीका लगवा सकते हैं।