शासकीय महाविद्यालय सारणी में एनजीओ द्वारा छात्र छात्राओ को टीकाकरण अभियान के लिए किया गया जागरूक

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय सारणी में एनजीओ द्वारा छात्र छात्राओ को टीकाकरण अभियान के लिए किया गया जागरूक

 

सारणी। शासकीय महाविद्यालय सारणी में कोरोना टीकाकरण महा अभियान 25 26 अगस्त के तहत एनजीओ प्रभारी श्रीमती पुष्पा मिश्रा के द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ में टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम रखा गया| जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य {सहायक प्राध्यापक} श्री प्रदीप पंद्राम ने ग्रामीण परिवेश में फैले टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों की जानकारी दी और सभी को जागरूक रहने का सुझाव दिया | साथ ही महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ रश्मि रजक ने सभी छात्र छात्राओं को टीकाकरण कराने का सुझाव दिया | इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ हरीश लोखंडे, डॉ प्रताप सिंह राजपूत, श्री मनोज नागले, श्री इंद्रेश बिसंद्रे, श्री विवेकानंद झरिया ,श्री उत्तम साहू, श्री रामचंद्र गुजरे, श्री वीरेंद्र चौरे, श्रीमती गंगा चौरे, श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती निकिता सोनी ,श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती कविता धोटे, श्रीमती संगीता उघड़े ,कुमारी श्रद्धा वागादरे, श्री भैरव सिंह ,श्री सतीश, श्री राकेश भाटिया, श्री युवराज पवार आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!