सारणी ग्राम पंचायत बाकुड की बेटी का स्वास्थ्य विभाग सी एच ओ के पथ पर हुआ चयन, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

RAKESH SONI

सारणी ग्राम पंचायत बाकुड की बेटी का स्वास्थ्य विभाग सी एच ओ के पथ पर हुआ चयन, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

 


सारणी। ग्राम पंचायत बाकुड़ के ग्राम बाकुड़ की बिटिया का चयन स्वास्थ्य विभाग में सी एच ओ पद पर चयनित हुई,जिसके उपलक्ष्य में उज्जवल ग्राम विकास युवा शक्ति मंडल बाकुड़ तथा ग्राम पंचायत बाकुड़ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,ग्राम बाकुड़ में यहां पहली बिटिया है ,जो की विभिन्न परिस्थितियों को पार कर इस पद पर पहुचीं है, श्री भैयालाल बेटे पूर्व सरपंच बाकुड़ की सुपुत्री रनिता बेटे जब गांव पहुचीं तो सभी ग्राम वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया,एवं रनिता बेटे द्वारा फलदार आम का पौधा रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से सरपंच शांति सराजू कुमरे ,एवं आदिवासी छात्र संगठन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष दीना सकोम,एवं मंडल अध्यक्ष विनेश कुमरे ,मनोज नागवंशी ,एवं ग्राम वासी रामसिंग मर्सकोले,बबलू कुमरे,अशोक धुर्वे लखन यादव ,विजय कुमरे , डॉ,कटोलकर, भंगीसिंग उइके,कन्हैया मर्सकोले, शिवलाल वटके, मानुलाल मर्सकोले,राजेंद्र कुमरे,छोटुसिंग उइके एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!