मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आमला व बोड़खी के 6 प्रतिष्ठानों एवं सारणी के 2 प्रतिष्ठानों की जांच की गई
बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन बैतूल के विभागीय जांच दल द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आमला व बोड़खी की 6 प्रतिष्ठानों एवं सारणी की 2 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। शारदा स्वीट्स आमला में गंदगी पाए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जाएगा। मिलावट की शंका के आधार पर सारणी से जांच के लिए दो नमूने लिए गए हैं जो जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधिनियम के अनुसार न्यायालयीन कार्रवाई की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रूपराम सनोडिया, श्री संदीप पाटिल और कार्यालय सहायक श्री योगेश दिवगाया शामिल थे। कार्यवाही निरंतर जारी है।
Advertisements
Advertisements