कोविड टीकाकरण अभियान: अब तक 689305 प्रथम एवं 140692 द्वितीय डोज लगाए गये

RAKESH SONI

कोविड टीकाकरण अभियान: अब तक 689305 प्रथम एवं 140692 द्वितीय डोज लगाए गये

बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि 18 अगस्त 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 413671, द्वितीय डोज 23890, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 166305, द्वितीय डोज 63909 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 94153, द्वितीय डोज 40323 इस प्रकार कुल प्रथम डोज 689305 एवं द्वितीय डोज कुल 140692 लगाये गये।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!