जिला स्तरीय संयुक्त खेल समन्वय समिति की बैठक आयोजित
संचालनालय खेल और युवा कल्याण से प्राप्त निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमियों में हॉकी (महिला व पुरूष), कुश्ती, कराते, जूडो, बॉक्सिंग, तलवारबाजी, ताईक्वांडो, वाटर स्पोट्र्स नौकायन, केनोइंग, क्याकिंग, रोइंग, सेलिंग, घुड़सवारी, निशानेबाजी, पुरूष क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी (धनुष बाण), एथलेटिक्स एवं व्हॉलीबॉल में ग्रामीण अंचलों के बहुमुखी खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु टैलेंट सर्च का आयोजन 24 अगस्त 2021 से 04 सितम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होना है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय संयुक्त खेल समन्वय समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खेल संघ परिवार, राष्ट्रीय खिलाडियों के साथ आयोजित की गई । बैठक में टैलेंट सर्च की तैयारियों के संंबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रसाद ने टैलेंट सर्च में ग्रामीण अंचल से अधिक से अधिक प्रतिभागिता के लिए विकासखंड मुख्यालय पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खिलाडियों की सुविधा हेतु केन्द्र एवं नोडल अधिकारी उनके सहायकों को नियुक्त किया है। खिलाड़ी टैलेंट सर्च में प्रतिभागिता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने विकासखंड मुख्यालय, स्थानीय पुलिस थाना/पुलिस चौकी पर करवा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि टैलेंट सर्च ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु एवं खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जिनसे खिलाड़ी सीधे संपर्क कर सकते हैं एवं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 अगस्त 2021 तक सुनिश्चित कर सकते हैं। समस्त विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रतिभागी टैलेंट सर्च में प्रतिभागिता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए विभागीय वेब लिंक https://dsywmp.gov.in/TalentSearch2021 पर जाकर अपना पंजीयन सुनिश्चित कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तकनीकी जानकारी में कठिनाइयों के समाधान के लिए श्री मनीष शर्मा से मोबाइल नंबर 700065486 पर संपर्क कर सकते हैं।
खिलाड़ी की आयु
—————-
टैलेंट सर्च कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु प्रतिभागी की आयु 12 से 18 वर्ष (2002 से 2009 के मध्य के प्रतिभागी)अनिवार्य है।
विभागीय लिंक-
https://dsywmp.gov.in/TalentSearch2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021 (रात्रि 11.59 बजे तक)
जिला स्तरीय संयुक्त खेल समन्वय समिति बैठक में खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक, क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल संघ परिवार, राष्ट्रीय खिलाडिय़ों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।