बैतूल बाजार में जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर

बैतुल:- मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी द्वारा जिले के बैतूल बाजार में जल प्रदाय योजना का कार्य एशियन डेव्हलपमेंट बैंक के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है। दस वर्ष के संधारण एवं संचालन के साथ योजना की कुल लागत 15.78 करोड़ रूपए है। यहां ताप्ती नदी से जल लिया जाएगा एवं 1.15 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा शोधित कर नगर में वितरित किया जाएगा। जल वितरण की व्यवस्था को सुगत बनाने के लिए वितरण पाइप लाइन के साथ 200 किलो लीटर के ओव्हर हेड टैंक का निर्माण भी किया गया है।
बैतूल बाजार में नल कनेक्शन देने का काम भी तेजी से चल रहा है। नागरिकों को नल कनेक्शन हेतु प्रेरित करने महिला प्रेरकों का चिन्हांकन किया गया है। महिला प्रेरक लोगों को शुद्ध जल और जल संरक्षण की महत्ता भी बता रही हैं। मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी का इस कार्य को सितंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस योजना के पूरा होने से बैतूल बाजार के रहवासियों को चौबीस घंटे सातों दिन पानी मिल सकेगा।