वित्तीय अनियमितता पर तत्कालीन सरपंच, पंचायत सचिवों एवं उपयंत्री पर पुलिस में मामला दर्ज
बैतूल। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर खंड पंचायत अधिकारी मुलताई श्री हरि बिंझाड़े द्वारा जनपद पंचायत मुलताई की ग्राम पंचायत सांईंखेड़ा के सरपंच/प्रधान, ग्राम पंचायत सचिवों, प्रभारी ग्राम पंचायत सचिवों एवं उपयंत्री द्वारा की गई 13 लाख 30 हजार 261 रूपए की वित्तीय अनियमितता पर थाना सांईंखेड़ा में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है।
सीईओ जनपद पंचायत मुलताई श्री मनीष शेंडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांईंखेड़ा की प्रधान (तत्कालीन सरपंच) श्रीमती मंदा वट्टी/ग्राम पंचायत सचिव श्री सोनोरी फरकाड़े, तत्कालीन सचिव श्री दुर्गादास अड़लक, श्री संतोष हुरमाड़े, तत्कालीन प्रभारी सचिव श्री अलकेश सूर्यवंशी एवं वर्तमान रोजगार सहायक श्री चन्द्रभान गावंड़े, तत्कालीन उपयंत्री श्री ऋषिकांत दुबे के विरूद्ध थाना सांईंखेड़ा में भादंसं 1860 की धारा 420, 467, 468 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।