नेशनल हाईवे की समस्याओं पर चर्चा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद दुर्गादास उईके ने की मुलाकात
बैतूल। नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और जिले से निकलने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्याओ को लेकर सांसद दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की
बैतूल। नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और जिले से निकलने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्याओ को लेकर सांसद दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की. गुरुवार को मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के मामले में मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक की थी. जिसमें क्षेत्रीय बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके भी शामिल हुए थे.
सांसद दुर्गादास उइके ने केन्द्रीय मंत्री से बैतूल-खंडवा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और चौड़ीकरण करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि इस मार्ग की भविष्य में महाराष्ट्र-गुजरात के बीच महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, इसी तरह खेडी अमरावती जो राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए प्रस्तावित है, उसपर फोरलेन और चौड़ीकरण किया जाए, इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है, मार्ग बनने से यातायात सुगम होगा.MP के 11 पुलिस अधिकारी होंगे पुरस्कृत, इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्टता के लिए गृह विभाग करेगा सम्मानचर्चा के दौरान सांसद ने बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीघ्र काम शुरू किए जाने की भी बात की. उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री से अनुरोध किया कि जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें शीघ्र मुआवजा राशि भी दी जाए, साथ ही जहां खड़ी फसलें हों वहां अभी कार्य शुरू न कर फसल कटने के बाद काम किया जाए.सांसद दुर्गादास उइके ने निर्माणाधीन बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के धीमा होने की बात करते हुए काम में तेजी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने की मांग की. साथ ही पाढर, शाहपुर, भौरा बाईपास मार्ग, बरेठा घाट पर कार्य धीमा होने की बात करते हुए कार्य में तेजी लाने की मांग की. इटारसी-बुधनी बाईपास जो पूर्ण हो गया है, उसे भी शीघ्र शुरू करने की मांग सांसद ने की.