गौशाला निर्माण में सहयोग करने वालो को समिति ने किया सम्मानित 

RAKESH SONI

गौशाला निर्माण में सहयोग करने वालो को समिति ने किया सम्मानित 

उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने मुक्त हस्त से गौशाला निर्माण में दान सहयोग की बात कही

आमला:- नगर के साई मंदिर परिसर में निर्माण हो रही गौशाला में सहयोग करने वाले दानदाताओं का श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । समिति द्वारा साई मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर के बनकर आर पी एफ थाना प्रभारी आमला,डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ आमला,रजनीकांत मिश्रा समाजसेवी,ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक आमला,श्रुति सक्सेना समाजसेवी आमला,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील ब्यापारी संघ आमला उपस्थित थे। कार्यक्रम के संदर्भ जानकारी और स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समिति के प्रमुख  में मनोज वाधवा ने कहा की नगर के जागरूक लोगो द्वारा गौशाला निर्माण में स्वेच्छा से सहयोग प्रदान किया जिसके कारण 1 वर्ष के अंदर ही गौशाला निर्माण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है और आगे भी लोग समिति का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है। ।समिति द्वारा नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला,डा बी पी चौरिया,राजेश गुगनानी समाजसेवी,श्रुति सक्सेना समाजसेवी का सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।वही श्रेष्ठ कार्यो के लिये नितेश साहू को सम्मानित किया गया।नितेश साहू टीकाकरण केंद्र में निःशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे है इन्हें जीवन रक्षक सम्मान से नवाजा गया।साथ ही कोरोना पर शानदार गीत के माध्यम से संदेश देने वाले सुमित महतकर को भी सम्मानित किया गया। साथ ही समिति ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।समिति के मनोज वाधवा और देवेंद्र राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा की गौशाला निर्माण में छत का कार्य शुरू है जिसे जल्द पूर्ण करना है जिसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज श्रीवास्तव सी एम ओ आमला ने कहा कि आमला में ये गौशाला निर्माण का पुनीत कार्य हो रहा है इससे निराश्रित गोवंश को आश्रय मिलेगा और यहां वहां सड़को पर गौवंश नही रहेगी जिससे लोगो को होने वाली असुविधा का समाधान भी मिलेगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर के बनकर ने कहा कि इस गौशाला के निर्माण से गोवंश की दुर्घटनाएं भी रुकेगी गौवंश बड़ी संख्या में विचरण करते हुए रेलवे ट्रेक पर आ जाते है जिससे जनधन की हानि होती है इससे निजात मिलेगी और गौ वंश इस गौशाला में यह सुरक्षित रहेगा।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।समिति के सदस्यों ने आग्रह किया कि सभी लोग अपना जन्मदिन,विवाह वर्षगांठ या अन्य विशिष्ट दिवस गौशाला परिसर में मनाए तो ये दिन और सार्थक होगा और विशेष से अति विशेष हो जाएगा और साई बाबा तथा गौमाता का आशीर्वाद और उनका सानिध्य भी प्राप्त होगा।कार्यक्रम में राजू मदान,विमल मदान, मनोज वाधवा,देवेंद्र पप्पू राजपूत,हेमंत गुगनानी,तरुण मांधाता, नरेश भावसार,रोहित दुबे,मनोज विश्वकर्मा,पुरुषोत्तम लिखितकर,टिकारे,मंचित राव,,सुनील पुंडे, सुमित महतकर,भरत साहू, दिलीप चौकीकर,धनराज टीकारे,नितेश साहू,खेमचंद मदान,राजेश सिंगड़े सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में साईं मंदिर के किसन साजने,घोड़की पुजारी जी और मंदिर की माता जी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में पत्रकार दिलीप चौकीकर और दीपक बरथे का भी सम्मान किया गया।और आभार प्रदर्शन देवेंद्र राजपूत ने किया।इस अवसर पर राजेश गुगनानी और प्रकाश छतवानी का जन्मदिन भी मनाया गया।कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने गौशाला निर्माण में सहयोग हेतु एक एक शीट अपनी ओर से देने का संकल्प लिया।साथ ही रजनीकांत मिश्रा ने इक्कीस हजार रुपये गौशाला को देने का संकल्प लिया।

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!