सारणी प्रखंड में नव-नियुक्त मुलताई जिला संयोजक वतन मिश्रा का युवा कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
सारणी। सारणी प्रखंड में नव-नियुक्त मुलताई जिला संयोजक वतन मिश्रा का युवा कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियों ने ढोल-धमाकों से स्वागत किया
जिसकी घोषणा पूर्व में हुई विभाग बैठक में माननीय प्रांत संगठन मंत्री जी की अनुशंसा में की गयी थी
जिसमे लष्मीकांत को पुनः जिला सुरक्षा प्रमुख एवम सुनील भारद्वाज को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू भारद्वाज, गौतम भारद्वाज, आलोक मेहरा,तरुण धुर्वे,राकेश,श्याम नारवारे,लोकेश चौहान,राहुल सोनी,व अन्य कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे
Advertisements
Advertisements