युवाओ ने लिया था गॉव को हरा-भरा करने का संकल्प

RAKESH SONI

युवाओ ने लिया था गॉव को हरा-भरा करने का संकल्प

भैसदेही:- तहसील भैसदेही के ग्राम बरहापुर के युवाओं के द्वारा इस वर्ष कोरोना काल के बाद प्रकृति की अहमियत को समझते हुवे एवं उधानिकी की भेट चढ़ चुकी प्रकृति को वापस हरा-भरा करने हेतु अपने गॉव बरहापुर को हरा-भरा करने की संकल्प लिया था जिसमे युवाओ द्वारा भरपूर जोश के साथ 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे अपने गॉव मे पौधारोपण का सफल प्रथम चरण पुर्ण किया था!
अपने संकल्प और प्रकृति को तरोताजा रखने हेतु गॉव के युवाओं द्वारा 8 अगस्त हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य मे पुनः पौधारोपण करने का ठाना हैं जिसके द्वितीय चरण मे युवाओं द्वारा भैसदेही से झल्लार मार्ग के दोनो तरफ करीब 1 किमी का मार्ग चिन्हित किया हैं जिसमे पौधरोपण किया जाना हैं!

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!