शिविर में हितग्राहियों को किया प्रधानमंत्री आवास आवंटन

RAKESH SONI

शिविर में हितग्राहियों को किया प्रधानमंत्री आवास आवंटन

सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र सारनी में निर्माणाधीन 456 आवासीय इकाइयों के आवंटन के लिए शनिवार 7 अगस्त 2021 को नगर पालिका परिषद सारनी में आवास आवंटन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें निर्धारित किए गए आवासों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया।
नगर पालिका परिषद के परिसर में शनिवार 7 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री आवास आवंटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम, उपयंत्री श्री रविंद्र वराठे, योजना प्रभारी श्री विनायक बागड़े, ईजीएस से सीनियर फाइनेंस ऑफिसर षिवेष कुमार, जूनियर फाइनेंस ऑफिसर रोहित शर्मा, एसोसिएट ऑफिसर नचीकेत तांबे एवं फील्ड इंजीनियर दीपक श्रीवास्तव, पंजाब नेषनल बैंक आमला की सपना दीयावार एवं आवास फाइंनेंस से सुशील राय, भारतीय जनता पार्टी से विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह, विनय मदने, मुकेष यादव, आम आदमी पार्टी के अजय सोनी, सपन कामला समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। योजना प्रभारी श्री बागड़े ने बताया कि मोरडोंगरी रोड स्थित प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का कार्य तेज गति से हो रहा है। इसी योजना की गति प्रदान करने के लिए आवास आवंटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत 20 हजार रूपए अथवा आंशिक अंशदान जमा करने वाले चिन्हित हितग्राहियों को आवासों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया गया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है जिनके पास ना तो खुद की जमीन है ना मकान। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत बेघरों को आवास मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर बेघर को घर मिले। इसी को चरितार्थ करते हुए नगर पालिका क्षेत्र सारनी में बेहतर दिषा में कार्य किया जा रहा है। यहां निर्माणाधीन आवासों से बेघरों के अपने घर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा योजना के तहत बचे हुए तबके को जोड़ने का काम किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने कहा कि अभी तक आवंटित आवासों का काम दीपावली के पूर्व किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही हितग्राहियों को दीपावली तक ही आवासों का स्वामित्व प्रदान करने की तैयारी है। योजना के तहत नवीन हितग्राहियों का पंजीयन भी किया जा रहा है। पात्र हितग्राही नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास शाखा में पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!