बुजुर्गों का सम्मान करने भोपाल से शाल साथ में लाए राज्यपाल
विद्यार्थियों को भी स्कूल बेग भेंट किए
बैतूल। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने ग्राम बाचा के भ्रमण के दौरान यहां के पांच बुजुर्गों का शाल प्रदान कर सम्मान किया। सम्मान करने के लिए राज्यपाल शाल स्वयं भोपाल से लेकर आए थे। ग्राम के जिन बुजुर्गों का सम्मान किया गया उनमें श्रीमती नरबदी बाई कवड़े, श्रीमती भागीरथी बाई धुर्वे, श्रीमती फूलिया बाई, श्री शिवप्रसाद कवड़े एवं श्री शेषलाल कवड़े शामिल थे। इस दौरान राज्यपाल द्वारा दस स्कूली छात्र-छात्राओं को भी स्कूल बेग प्रदान किए गए। उक्त स्कूल बेग भी राज्यपाल भोपाल से अपने साथ लेकर आए थे।
Advertisements
Advertisements