मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों से संवाद किया

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों से संवाद किया

 


बेतूल:-  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार 03 अगस्त को आयुष्मान हितग्राही सम्मेलन में ‘आपके द्वार आयुष्मान 2.0’ अभियान का शुभारंभ किया गया। आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्यप्रदेश योजना के तहत यह सम्मेलन मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा योजना के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। इस मौके पर श्री चौहान द्वारा योजना का लाभ ले चुके हितग्राहियों से संवाद भी किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा कार्यक्रम में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के सम्बन्ध में संबोधित किया गया।

जिले से एनआईसी के माध्यम से वर्चुअल कार्यक्रम में इस योजना का लाभ ले चुके हितग्राही श्री कृष्णराव खंडाग्रे निवासी ग्राम वलनी प्रभातपट्टन, श्री नारायण साहू निवासी ग्राम इटावा प्रभातपट्टन, श्री रामचंद्र वाघमारे निवासी आठनेर, श्री मनोज राय निवासी आठनेर, श्री सुनील धुर्वे निवासी रातामाटी, श्री शांतिलाल पाल सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. धुर्वे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ योजना के तहत प्रदेश सरकार पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दे रही है। योजना के तहत पात्र परिवार योजना से संबद्ध देशभर के निजी व सरकारी अस्पतालों में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, नि:संतानता व अन्य गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
#JansamparkMP

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!