बाबा मठारदेव तलहटी मैं हुआ भव्य जागरण
सारनी:- पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर प्रांगण में संस्कार म्यूजिक ग्रुप सारनी के कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ सावन का महीना बाबा भोले के पवित्र माह के रूप में जाना जाता है इस माह के द्वितीय सोमवार को नगर देवता बाबा मठारदेव के प्रांगण में संस्कार म्यूजिक ग्रुप के संचालक मनोज कामडे़ के द्वारा एक से बढ़कर एक बाबा भोलेनाथ मातारानी मां काली के सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी हर सोमवार को परंपरा अनुसार बाबा मठारदेव में भजन प्रस्तुति के कार्यक्रम किए जाते हैं द्वितीय सोमवार को इसी तारतम्य में संस्कार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दी गई सुंदर से सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें मनोज कामडे़ ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं पावन धाम बड़ा प्यारा बाबा मठारदेव का बैतूल से आई रंजना सोनी ने तुने मुझे बुलाया शेरों वालिये बैतूल से आई सोनम ब्रम्हे मेरे बांके बिहारी लाल मैं इतना झूम के नाची सारनी के राहुल कापसे ने काली काली अल्को के फंदे क्यूं डाले हमें जिंदा रहने दें ऐ मुरली वाले जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी बाबा मठारदेव में आए सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने बैठकर सुंदर सुंदर गीतोंy का आनंद लिया प्रतिवर्ष बाबा भोले के सामने अरदास लगाई जाती है इस वर्ष कोरोना महामारी ने हम सभी से अपनों को छीना कोरोना से रक्षा के लिए और कोरोना नियमों को पूरी तरह से परिपालन करते हुए बाबा के दरबार में अरदास लगाई गई है और क्षेत्र के जन कल्याण के लिए हम सभी मिलकर बाबा भोले के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुति कर उनकी आराधना करते हैं बाबा मठारदेव हमारे नगर के कुलदेवता है प्रति सावन सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों द्वारा अच्छे-अच्छे भजनों की प्रस्तुति दी जाती है द्वितीय सोमवार को संस्कार म्यूजिकल ग्रुप ने भी यहां पर प्रस्तुति दी बाबा मठारदेव मित्र मंडली संस्कार म्यूजिकल ग्रुप का हृदय की अंतरिम गहराइयों के साथ आभार व्यक्त करती है और सभी भक्तजनों ने सुंदर सुंदर मनभावन भजन कीर्तन को सुना शाम तक प्रस्तुति चलती रही इस अवसर पर बाबा मठारदेव मित्र मंडली के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या मैं श्रृद्धालु उपस्थित थे।