सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट छात्रो का सतपुड़ा आईटीआई सलैया में हुआ सम्मान।
सारनी। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के विभिन्न शासकीय एवम प्राइवेट स्कूलों में सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए सतपुड़ा आईटीआई सलैया ने एक क्विज का आयोजन कर वैकल्पिक प्रश्नों को कम समय मे तय करके हल करने की परीक्षा ली गई जिसमें बढ़चढ़कर छात्र छात्राओं ने भाग लिए जिसके परिणाम में उत्तीर्ण प्रथम व द्वितीय छात्र छात्राओं का सम्मान मास्क व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया
साथ ही इलेक्ट्रीशियन में पड़ रहे छात्र विपुल शुक्ला 92%”, ईश्वर चौहान 90% और स्टूडेंट ऑफ ईयर में संतोष कहार निक्की कहार एवम फिटर से विकास को पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया
पुरुस्कारों व प्रमाण पत्रों मास्क का वितरण एक्टिव थिंकर मोटिवेनल स्पीकर विवेक कोसे द्वारा किया गया
साथ ही संस्था के प्राचार्य लोकेश अड़लक द्वारा छात्रो को उचित मार्गदर्शन दिया गया
इस दौरान सभी स्टाफ ने छात्रो का उत्साह वर्धन किया