मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवास हुए जर जर

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवास हुए जर जर

सारनी। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के आवास जर जर हालत में पहुंच गए है मरम्मत के नाम पर लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार दोपहर में शिवराज वर्मा के आवास का छज्जा आंगन में खड़ी बाइक पर गिरा जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वार्ड क्रमांक 6 के सुपर एफ 1258 में निवास करने वाले शिवराम वर्मा ने बताया कि आवासों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जाती है दोपहर में बाइक खड़ी करने के बाद घर में प्रवेश किया था कि छज्जा भरभरा कर बाइक पर गिरा जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई उन्होंने जेनरेटिंग कंपनी के सिविल विभाग से मांग की है कि आवासों की मरम्मत शीघ्र की जाए। इधर सिविल विभाग के डिविजनल इंजीनियर डीके धुर्वे ने बताया कि आवासों की मरम्मत का कार्य आवश्यकतानुसार किया जाता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!