सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विशाल बत्राl

RAKESH SONI

सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विशाल बत्राl

सारनी सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से जद्दोजहद चल रही थी जिसमें कल शाम विराम लग गया सारणी से खैरबानी मार्ग पर स्थित एक होटल में ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें सर्व सहमति से विशाल बत्रा को सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ऐसा पहली बार हुआ जब सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के पद के लिए किसी को निर्विरोध चुना गया और किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया बैठक में सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह सैनी और तिरुपति इरुलु ने विशाल बत्रा का नाम आगे बढ़ाया और सभी ठेकेदारों ने खड़े होकर समर्थन किया ठेकेदार संघ के संरक्षक दीपक तिवारी और अशोक अग्रवाल प्रेम सातन कर जग्गी आहूजा नवीन शिवहरे ने फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया मनोनीत अध्यक्ष श्री बत्रा ने भी सभी को आश्वस्त किया कि वह सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन की गरिमा को बरकरार रखेंगे एवं सभी ठेकेदारों को साथ लेकर चलेंगे एवं उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे उन्होंने कहा कि पूंजीवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रबंधन द्वारा कुछ निर्णय ऐसे लिए गए हैं जो जो हमारे हितों में नहीं है हम सब मिलकर अपना पक्ष रखेंगे एवं हम सारणी में नई यूनिट लाने का भी प्रयास करेंगे जो सारणी एवं आसपास के ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लिए भी हित में होगा
इस अवसर पर ठेकेदार एसोसिएशन के सुनील भारद्वाज किशोर चौहान रामरतन यादव केशव निगम विजय पढ़ लक अशोक गुप्ता शकील खान विलास लोणारे महेश चौहान सहित प्लांट के सभी ठेकेदार उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!