आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सपन कामला का प्रधानमंत्री मोदी जी से सीधा सवाल l
सारनी । मोदी जी के अपराध मुक्त राजनीति करने के वादे का क्या हुआ? अपराध मुक्त करने के बजाए मोदी सरकार संसद को अपराधियों का अड्डा क्यों बनाना चाहती है??
एडीआर की चुनावी हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट अनुसार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में शामिल 78 मंत्रियों में से 33 ने अपने खिलाफ अपराधिक मामले घोषित किए हैं यह संख्या 42% हैं अर्थात मोदी सरकार में शामिल 42% मंत्रियों पर अपराधिक मामले दर्ज है।
नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले बिना भेदभाव के एक साल के अंदर जिस संसद को अपराध मुक्त बनाने का वादा किया था वह 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ. इस दौरान उनकी पार्टी के कई सांसदों और मंत्रियों पर कई गंभीर आरोप लगे मगर आपराधिक मुकदमा चलाने की बात तो दूर, उन्होंने सामान्य नैतिकता के आधार पर किसी का इस्तीफ़ा तक नहीं लिया.
7 अप्रैल, 2014 को भाजपा ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें चुनाव सुधार की बात करते हुए कहा था कि वह अपराधियों को राजनीति से बाहर करने के लिए कटिबद्ध है.
इसके बाद, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े नरेंद्र मोदी जी ने अपने चुनावी भाषण में राजनीति को अपराधमुक्त करने को खूब मुद्दा बनाया था.
2014 में आपको राजस्थान में दिए गए उनके चुनावी भाषण में मिल जाएगी. वे कहते हैं, ‘आजकल यह चर्चा जोरों पर है कि अपराधियों को राजनीति में घुसने से कैसे रोका जाए. मेरे पास एक इलाज है और मैंने भारतीय राजनीति को साफ करने का फैसला कर लिया है.’
वे आगे कहते हैं, ‘मैं इस बात को लेकर आशांवित हूं कि हमारे शासन के पांच सालों बाद पूरी व्यवस्था साफ-सुधरी हो जाएगी और सभी अपराधी जेल में होंगे. मैं वादा करता हूं कि इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा और मैं अपनी पार्टी के दोषियों को भी सजा दिलाने से नहीं हिचकूंगा.’
16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाते हैं और नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाता है. इसके बाद 11 जून 2014 को संसद में अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनावी प्रक्रिया से आपराधिक छवि के जनप्रतिनिधियों को हटाने की पहल करने के वादे को दोहराया.
उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ऐसे नेताओं के खिलाफ केसों का तेजी से निपटारे की प्रक्रिया बनाएगी. उन्होंने एक साल के अंदर ऐसे मामलों के निपटारे की बात कही थी परंतु आज तक ऐसा न हो सका,
अतः आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग करती है कि 2014 में आपके द्वारा अपराध मुक्त राजनीति करने की घोषणा के अनुसार जल्द से जल्द अपराध मुक्त संसद को बहाल किया जाए ताकि भारतीय लोकतंत्र और भी ज्यादा मजबूत एवं बेहतर हो सके, जय हिन्द….