भव्या फाऊडेंशन जयपुर द्वारा बैतूल जिले के पत्रकार रामकिशोर पंवार को मिला सम्मान

RAKESH SONI

भव्या फाऊडेंशन जयपुर द्वारा बैतूल जिले के पत्रकार रामकिशोर पंवार को मिला सम्मान

बैतूल में ताप्ती जल संरक्षण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए बैतूल के सासंद द्वारा सम्मानित

बैतूल। बीते माह पिंक सिटी जयपुर में आयोजित भव्या फाऊडेशन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और रेड डायमंड एचीवर एवार्ड 2020 के कार्यक्रम में लाकडाऊन के कारण भाग लेन नहीं पहुंच सके पत्रकार रामकिशोर पंवार को जयपुर से मिला सम्मान एवं एवार्ड बैतूल जिला मुख्यालय पर भाजपा सासंद श्री दुर्गादास उइके ने प्रदान किया। उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं ताप्ती नदी के जल संरक्षण को लेकर को लेकर काम कर रहे पत्रकार रामकिशोर पंवार दो दशक से ताप्ती नदी के धार्मिक महत्व एवं उसके जल संरक्षण के लिए कार्यरत है। श्री पंवार बीते चार दशक से जिले में पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में सक्रिय है। श्री पंवार को उक्त सम्मान भव्या फाऊडेशन की निर्देशक डाँ श्रीमति निशा व्यास की अध्यक्षता में बनी चयन समिति द्वारा चयनीत कर दिया गया।
श्री पंवार बैतूल जिले से एक मात्र पत्रकार है जिन्हे भव्या फाऊडेशन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और रेड डायमंड एचीवर एवार्ड 2020 द्वारा नवाजा गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!