विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मिले PEEA के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा
भोपाल। ऊर्जा मंत्री, म.प्र.शासन श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी से पाँवर इजिनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा द्वारा भोपाल में मुलाकात कर म.प्र.की विद्युत कंपनियों के कंपनी संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में दिनांक 26.02.21 को माननीय के साथ हुई चर्चा बैठक तथा दिनांक 01.03.21 को माननीय प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ हुई विस्तृत चर्चा बैठक के परिपेक्ष्य में आज दिनांक तक मांगो के समाधान न होने के विषय में माननीय को अवगत कराया गया, तथा मांग पत्र में प्रेषित समस्याओं के शीघ्र अति शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन भी किया गया। माननीय ऊर्जा मंत्री जी द्वारा यह आश्वासित किया गया कि आपके मांग पत्र के बिन्दुओ के निराकरण हेतु विभाग में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है,जल्द ही निराकरण किया जाएगा। तत्पश्चात विद्युत कंपनियों में वरिष्ठतानुसार उच्च पद के चालू प्रभार दिए जाने के सम्बंध में भी बात रखी गई, तदानुसार माननीय के द्वारा वरिष्ठतानुसार उच्च पद के चालू प्रभार दिये जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए जाने हेतु भी आश्वासित किया गया।