अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रभारी मंत्री को स्वामी विवेकानंद जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षा संबंधी ज्ञापन सौंपा
बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल का प्रतिनिधि मंडल स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बैतूल प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार से शिक्षा संबंधित ज्ञापन एवं कुछ विषय पर चर्चा कि प्रांत सहमंत्री निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि बैतूल जिले जब से छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से जुड़ा है जब से लागतार छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है फिर वहाँ फीस की समस्या ही क्यों ना हो और तो जब किसी भी विषय को लेकर छिंदवाड़ा विश्विद्यालय पर ज्ञापन के माध्यम से दबाव बनाया जाता है तो महाविद्यालय को संबद्धता खत्म करने के धमकी भरे लेटर भेजे जाते हैं एवं जिला जनजाति प्रमुख देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि बैतूल जिले एक जनजाति जिला है जिसमें मेडिकल कॉलेज का न होना, लॉ कॉलेज का ना होना आदि प्रमुख समस्यों को लेकार ज्ञापन दिया इसी बीच प्रांत कार्यकारणी सदस्य आकाश सिन्हा ,नगर सहमंत्री पराग यादव ,नगर उपाध्यक्ष ,विपुल मिश्रा ,लोवकुश पंडोले उपस्थित रहे।