केंद्रीय विद्यालय सारणी मे नागरिकों ने 1014 वैक्सीन लगाकर फिर बैतूल जिले का रिकॉर्ड तोड़ा
सारनी:- केंद्र विद्यालय सारणी में कोविड-19 के प्रभारी किशोर वर्दे कोविड-19 के सह प्रभारी भीम बहादुर थापा के सहयोग से नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया जिसमें बैतूल जिले के वैक्सीन सेंटर का रिकॉर्ड तोड़कर केंद्र विद्यालय सारणी में क्षेत्र के 767 नागरिकों को वैक्सिंग लगाए गए थे क्षेत्र की जनता ने जागरूकता के कारण केंद्र विद्यालय सारणी में फिर एक बार बैतूल जिले का रिकॉर्ड तोड़कर 823 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया था और आज फिर केंद्र विद्यालय सारणी में 1014 लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं नागरिकों की सुविधा को व्यवस्थित रखने में स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारतीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं समाजसेवियों के द्वारा अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा विजय सिंह प्रकाश माकोडे नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम कमल किशोर भावसार जे डी मंडलेकर मधुकर सूर्यवंशी मोहम्मद असलम खान पंकज बडोनिया महेंद्र चौरसिया निराकार सागर प्रवीण धोट मुकेश नागले राहुल कापसे प्रवीण सोनी नरेंद्र पचलाने प्रियंका मोहबे किरण साखरे सारिका लाल मीना शर्मा पारुल अतुलकर निधि डेहरिया करिश्मा मालवे सावित्री सिलावट राम लखन भारद्वाज चंद्रकला महोबे पूनम पिंजरे शशि जयंत वर्षा साहू मंगला नरे रजनी सिरसाम स्वाति मालवीय गीता मालवीय खुशबू यादव रंजीता पाटिल सरिता नागले रानो रावतेल मोनिका निवारे इंदिरा अतुलकर भारती नागले रीना अकोदिया संगीता जावलकर शेख इसहाक अन्य सभी अधिकारी समाजसेवी गण वैक्सीन केंद्र केंद्रीय विद्यालय सारणी में उपस्थित थे