ग्राम भारती महिला मंडल ने किया अनाज वितरण
सारनी:- ग्राम भारती महिला मंडल विगत 35 वर्षों से समाज कल्याण एवं महिला उत्थान हेतु कार्य कर रही है समाज में व्याप्त कुर्तियों को खत्म करने एवं उनका सहयोग करने का मंसूबा संस्था का प्राथमिक उद्देश्य है। वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से जहां लोगों का रोजगार छिन गया वहीं दूसरी तरफ उनकी जीवन यापन करने की मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हुई है। इस संकट के समय में समाज में ऐसे लोग भी हैं जिनको दो वक्त की रोटी भी मिलना दूभर हो गया है। मजदूर वर्ग को सबसे अधिक इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इसी संदर्भ में कुछ ऐसे समाजसेवी संगठन इन लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं जिनके पास भोजन बनाने के लिए राशन का अभाव है। संस्था ग्राम भारती महिला मंडल ने अजीम प्रेम जी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट के माध्यम से उन जरूरत मंदों तक अनाज एवं जीवन उपयोगी दिन चर्या की सामग्री को पहुंचाने का प्रयास किया है जिससे उनका जीवन सुगमता से चल सके संस्था का प्रयास है ग्रामीण अंचलों के वंचित वर्ग के लोगों को भोजन हेतु राशन वितरित किया जाए ग्राम पंचायत बाकुड, सारणी में वार्ड क्रमांक 1 तथा पाथाखेड़ा एवं शोभापुर के भागों में उन लोगों को घर-घर जाकर राशन किट वितरित किया गया जिनको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता महसूस हुई। संस्था अध्यक्ष के कठिन प्रयास से अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के माध्यम से अनाज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 8/7/2021 को माननीय जिलाधीश महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य महाप्रबंधक डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा, नगर निरीक्षक एवं नगर स्वच्छता अधिकारी की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। श्रीमती भारतीय अग्रवाल ने बताया कि हमें 525 अनाज कीट वितरित करने हैं जो कि सिर्फ जरूरतमंदों को ही प्रदान करना है।