सारनी वार्ड क्रमण 2 में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जल आवर्धन का लाभ नही मिल पाया
सारणी। सारणी वार्ड नंबर 2 कुछ घरों को जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को की थी । किंतु आज 1 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नहीं मिला पाया समाजसेवी दीपक खातरकर ने बताया वार्ड वासियों ने लगभग 1 वर्ष पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इसकी शिकायत की थी जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया था की 15 दिन के भीतर आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।किंतु आज 1 वर्ष पश्चात भी मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं दिया गया जब भी नगर पालिका में शिकायत लेकर जाते हैं। अधिकारीयों द्वारा यही आश्वासन दिया जाता की योजना का लाभ मिल जाएगा । दीपक खातरकर बताते हैं कि सारणी में नल जल योजना का कार्य लक्ष्मी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शासन की ओर से संचालित इस योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए था, किंतु लक्ष्मी ठेका कंपनी और सारनी नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही से यह नहीं हुआ। लक्ष्मी कंपनी लगातार अपने कार्यों में लगातार लापरवाही बरतते आ रही है। पाइप लाइन बिछाने में खोदे गए गड्ढों से लगातार दुर्घटनाएं होती आई है। जिसकी शिकायत इसके पूर्व कई संगठनों ने भी की किन्तु नगर पालिका ने इस कंपनी पर कभी कार्रवाई नहीं की। जिससे नगर पालिका की कार्यप्रणाली संदेहास्पद है।