जागरूकता के साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य में पूर्ण सक्रियता से सहयोग दे रहे हैं कोरोना वालंटियर
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जिले के सभी विकासखंड में सभी ब्लॉक समन्वयक द्वारा महाअभियान को सफल बनाने के लिये परिषद के कोरोना वालंटियर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु सक्रिय होकर प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं।
विकासखंड आठनेर ग्राम पुसली के कोरोना वालंटियर श्री गणेश महाले द्वारा ग्राम की 75 वर्षीय यशोदा बाई साबे को घर से वैक्सीनेशन हेतु लाया गया। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर भी बुजुर्गों का सहयोग किया जा रहा है।
चिचोली विकासखंड में कोरोना वालंटियर श्री विकास आर्य, श्री दीपक प्रजापति एवं श्री शुभम कहार द्वारा ग्राम चिरापाटला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में द्वितीय डोज लगवाने हेतु ग्रामीणों का सहयोग किया गया।
मुलताई विकासखंड के ग्राम परमंडल में टीकाकरण केंद्र पर आये लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु कोरोना वालंटियर सुश्री हर्षलता गड़ेकर द्वारा सहयोग किया जा रहा है, जिससे सुचारु रूप से वैक्सीनेशन हो सके।
जन अभियान परिषद् के ब्लाक समन्वयक श्री विकास कुमरे के निर्देशन में कोरोना वालंटियर श्री रोशन आमले ने भैंसदेही वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन हेतु आये हुए व्यक्तियों को मास्क लगाने, उचित दूरी पर बैठने के लिये प्रेरित किया।