बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के द्वारा जिले में अवैध सटटा ,जुआ ,शराब, के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाये जा रहे
बैतुल:- अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बेतुल श्री नितेश पटेल बैतूल जी के मार्गदर्शन मे दिनांक 02.07.21 को थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल श्री संतोष पन्द्रे निर्देशन मे जरिये मुखबीर कि शिवम राय अपने घर इटारसी रोड सोना घाटी बैतूल कोसमी के पीछे अवैध रूप से विदेसी शराब बेचने के लिए बैठा है कि सुचना तस्दीक पर राहगीर पंचांग व हमराह स्टाफ के पहुंचकर रेड कार्रवाई किया जो आरोपी शिवम पिता मदनलाल राय 28 साल निवासी इटारसी रोड सोना घाटी को पकड़ा जिसके कब्जे से ब्लैक वोट के 10 क्वाटर ओसी ब्लू के 10 क्वाटर, सफेद मसाला के 10 क्वाटर, पावर बीयर दो ,लाल मसाला के 06 क्वाटर कुल कीमती सभी कीमती6510 रुपए की आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (a) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उपरोक्त कार्यवाही उप निरीक्षक विष्णु मौर्य आरक्षक 600 सोनू आरक्षक79 मयूर आरक्षक एक नवीन की सराहनीय भूमिका रही।