कोरोना वालंटियर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर डे पर किया गया सम्मान

RAKESH SONI

कोरोना वालंटियर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर डे पर किया गया सम्मान


बैतूल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे है।

अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर गुरुवार को विकासखंड भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों को शाल, हार एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान पयोस्णी वेलफेयर सोसाइटी एवं जन अभियान परिषद के तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि मानव जीवन पर डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है एवं कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जो कार्य किये हैं वे सराहनीय हैं। कार्यक्रम में पयोस्णी वेलफेयर सोसायटी व नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री गुलाबराव सेलकरी, जन अभियान के ब्लॉक समन्वयक श्री विकास कुमरे, सीएमओ भैंसदेही श्री केएस उईके, कुनबी समाज संगठन पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रह्मा देव कुबड़े, स्वयंसेवी संगठन के सक्रिय सदस्य श्री राहुल चढ़ोकार, नगर विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य श्री अंकित राठौर, श्री कमलेश कावडक़र, श्री राजू गावंडे, श्री सोहन सिंह काकोडिय़ा, श्री रघुनाथ सलामे, श्री श्रावण मन्नासे, श्री आशीष मर्सकोले उपस्थित रहे।

भैंसदेही विकासखंड में नगर पालिका सीएमओ के साथ अंकुर कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी, जिसमें शहर के सामाजिक संगठनों से एवं उनके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना एवं उसे वायुदूत ऐप में अपलोड कराने को लेकर चर्चा हुई। इसी के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कोरोना वालंटियर के साथ जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!