एसडीओपी सेवानिवृत्त होने में पुलिस अधिकारीयो ने दी बिदाई 

RAKESH SONI

एसडीओपी सेवानिवृत्त होने में पुलिस अधिकारीयो ने दी बिदाई 

एसडीओपी कार्यालय मे हुआ कार्यक्रम

सारनी।अनुविभागीय क्षेत्र सारनी के सभी थानों के स्टाप ने सेवानिवृत्त एसडीओपी अभयराम चौधरी को भावभीनी बिदाई दी। इस मौके पर आमला टीआई सुनील लाटा ने उनकी कार्यशैली की जमकर सराहना की। सारनी टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि एसडीओपी श्री चौधरी ने नाबालिग बालिका के दुराचार के मामले में 7 दिनों में चालान पेश कर एक कीर्तिमान बनाया है।उनके मार्गदर्शन में कई मामले कुशलता पूर्वक हल हुए है।पुलिस विभाग में जनता की सेवा करने वाले अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद भी जनता की भलाई में लगे रहने की बात सभी वक्तों ने की है। टीआई श्री चौहान ने कहा कि अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने बधाई के पात्र है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। बिदाई समारोह में एसडीपीओ अभयराम चौधरी ने कहा कि दो साल से सारनी एसडीओपी का कार्यकाल सुनहरा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा देने से पहले शिक्षा विभाग में भी सेवा दी है। पुलिस त्याग एवं सेवा का जीता जागता उदाहरण है। पुलिस की सक्रियता ही अपराध को रोक सकती है। श्री चौधरी ने नक्सली के बीच काम करने का अनुभव साजा किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!