सांसद एवं विधायक ने किया पाथाखेड़ा के तीन वार्डों की विद्युत योजना का लोकार्पण

RAKESH SONI

सांसद एवं विधायक ने किया पाथाखेड़ा के तीन वार्डों की विद्युत योजना का लोकार्पण

 

कुल 3.56 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ।

_सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया लोकार्पण, सुपर मार्केट शोभापुर, बगडोना काॅलेज क्षेत्र और हवाई पट्टी क्षेत्र में एलटी लाइन विस्तार का भूमिपूजन हुआ।

सारनी। नगर पालिका सारनी अंतर्गत पाथाखेड़ा क्षेत्र के वार्ड 26, 27 एवं 28 में बिजली लाइन पहुंचाने का बहुप्रतीक्षित कार्य का लोकार्पण बुधवार दिनांक 30.06.2021 को बैतूल-हरदा सांसद श्री दुर्गादास उइके के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विषेष अतिथि के रूप में आमला-सारनी विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती एवं उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा उपस्थित रहे। नगर पालिका निधि से इन वार्डों के लिए करीब 2.70 करोड़ की लागत से सबस्टेशन निर्माण एवं विद्युत विस्तार का कार्य किया गया। लोकार्पण के बाद से तीनों वार्डों में सतत विद्युत व्यवस्था शुरू कर दी गई। अतिथियों ने लगभग 3.56 करोड़ के विद्युतीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। 

मुख्य नगर पलिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि बुधवार 30 जून 2021 को सुबह 10 बजे बगडोना हवाई पट्टी एरिया एवं शासकीय महाविद्यालय क्षेत्र में एलटी लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। इनकी लागत क्रमश 10.90 लाख एवं 17.82 लाख रूपए है। इसके बाद पाथाखेड़ा पुलिस चैकी के पास स्थित नव निर्मित सब स्टेशन का लोकार्पण कर ट्रांसफार्मर का स्विच चालू कर वार्ड 26, 27 एवं 28 में विधिवत विद्युत सप्लाई शुरू कराई गई। सांसद श्री दुर्गादास उइके, विधायक डाॅ. योगेष पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष श्री भीमबहादुर थापा व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर वार्ड 1 में सुनील अग्रवाल द्वारा निर्मित कालोनी का बाह्य विद्युतीकरण कार्य 11.80 लाख, वार्ड 10 में 94 रोड पर एल.टी.लाईन विस्तार कार्य 7.52 लाख, वार्ड 21 में विद्युत विस्तारीकरण कार्य 19.12 लाख, वार्ड 34-35 के मध्य सुपर मार्केट क्षेत्र में विद्युत विस्तार कार्य 19.12 लाख के विद्युतीकरण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर नागरिक बैंक बैतूल के अध्यक्ष श्री अतीत पवार, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ. अरूण जयसिंह, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी डाॅ. कृष्णा मोदी, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, डब्ल्यूसीएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद चैधरी, भाजपा के प्रदेष कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह, जिला मंत्री रंजीत सिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, सुधा चंद्रा, किषोर बरदे, सुखदेव वामनकर, सायरा बानो, सपना महस्की, नरेंद्र उघड़े, लक्ष्मी गोहे, संगीता धुर्वे, रश्मि बारंगे, संदीप झपाटे, संगीता कापसे संतोष देशमुख एवं अन्य पाषद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार एवं आभार प्रदर्शन नपा उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा ने किया। 

 

सारनी नगर का वैभव और उर्जा बरकरार रहेगी

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री उइके ने कहा कि पाथाखेड़ा में उन्होंने अपने जीवन के 15 साल व्यतीत किए हैं। इस क्षेत्र से लगाव होने के कारण वे यहां के विकास के लिए संकल्पित हैं। सांसद ने कहा कि नगर पालिका ने गैर कामगारों वाले कई हिस्सों में बिजली पहुंचा दी है। पेयजल भी पहुंच रहा है। यानी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन नहीं होगा। जल्द ही रोजगार के लिए यहां औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। विधायक डाॅ. योगेष पंडाग्रे ने कहा कि नगर पालिका, डब्ल्यूसीएल एवं विद्युत वितरण कंपनी के सामूहिक प्रयासों के बाद पाथाखेड़ा के वार्डों में विद्युतीकरण करने का कार्य शुरू हुआ। नगर पालिका ने इसके लिए लगातार प्रयास किए। जिन वार्डों में विद्युतीकरण बचा है जल्द ही वहां भी कार्य किए जाएंगे। विधायक डाॅ. पंडाग्रे ने कहा कि सारनी में खदानें बंद हो रही हैं तो चिंता की बात नहीं है इसके प्रतिपक्ष में दो नई खदानें जल्द उत्पादन देंगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!