भाजपा आई टी सेल एवम समाजसेवी प्रवीण सोनी द्वारा सेंट्रल स्कूल सारणी में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर पेरासिटामोल की 1500 गोलियां भेंट की गई।

RAKESH SONI

भाजपा आई टी सेल एवम समाजसेवी प्रवीण सोनी द्वारा सेंट्रल स्कूल सारणी में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर पेरासिटामोल की 1500 गोलियां भेंट की गई।

सारणी। सोमवार को नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं कोविड-19 टीकाकरण अभियान भाजपा के सह प्रभारी भीम बहादुर थापा के मार्गदर्शन में भाजपा आई टी सेल के जिला सहसंयोजक प्रवीण सोनी के द्वारा केंद्रीय विद्यालय सारनी में सहयोग अभियान चलाए जा रहा हैं टीकाकरण केंद्र में जाकर पेरासिटामोल गोलियां केंद्र के प्रभारी मधुकर सूर्यवंशी पंकज बडोनिया को दिया गया ज्ञात हो कोरोना महामारी एवं टीकाकरण के कारण क्षेत्र में पेरासिटामोल दवाइयों की कमी होने के कारण इस परिस्थिति को देखते हुए भाजपा आई टी सेल के जिला सहसंयोजक ने समाज सेवा के दृष्टिकोण से टीकाकरण केंद्र में आम नागरिकों के लिए पेरासिटामोल लगभग 1500 गोलियां उपलब्ध कराते हुए यह संदेश दिया कि आज 18 वर्ष से ऊपर के युवा एवं वृद्ध जनों को वैक्सीनेशन अथवा टीकाकरण करा लेना चाहिए टीकाकरण ही इस भीषण महामारी से बचने के लिए एक बहुत बड़ी रक्षक का काम करेगा देखा गया है कि जिन व्यक्ति को टीकाकरण के दोनों डोज लग चुके हैं उन्हें कोरोना महामारी ने उस व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है इसलिए प्रवीण सोनी ने सभी से यह आग्रह किया है कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवा ले इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों ने प्रवीण सोनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक काम की सराहना भी की है अन्य नागरिकों द्वारा लगातार कोरोना टीकाकरण को लेकर समाज में भ्रांतियां गलत फैलाई जा रही है इसलिए सभी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से प्रवीण सोनी ने अपील की है कि सभी लोग अपने अपने सामाजिक इस्तर पर लोगों के बीच जाकर गलत भ्रांतियों को दूर करें और कोरोना का टीका लगाने के लिए सभी व्यक्तियों को प्रेरित करें इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय वैक्सिंग केंद्र में स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर सूर्यवंशी पंकज बडोनिया निराकार सागर राहुल कापसे रमेश हारोड़े ओम प्रकाश यादव विनय राय राहुल वर्मा राम लखन भारद्वाज मुकेश नागले नरेंद्र मतलाने स्वाति मालवीय सारिका लाल पारुल झरबड़े रजनी सिरसा ललिता मालवीय मंगला नर्रे पूनम बिंझाडे मुस्कान राजपूत खुशबू यादव नम्रता सोलंकी महिमा आम्रवंशी काजल बेलवंशी रीना अकोदिया मोनिका निवारे रानू रावतेल इंदिरा अतुलकर रंजीता पाटील मालती गुलबाके लीला पाटिल उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!