भाजपा मंडल सारणी के कार्यकर्ताओं ने सुनी “मन की बात”

RAKESH SONI

भाजपा मंडल सारणी के कार्यकर्ताओं ने सुनी “मन की बात”

सारनी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मण्डल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। कार्यक्रम के शुरुआत में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम मन की बात के मंडल प्रभारी समीर मशीद सह प्रभारी विनय मदने के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिले के मंत्री रंजीत सिंह प्रदेश कार्यसमिति प्रशिक्षण वर्ग के सदस्य कमलेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा नगरपालिका के उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा के साथ भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रातः 11:00 दूरदर्शन पर प्रसारित प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के साथ मन की बात के कार्यक्रम के शुरुआत के पूर्व जिला मंत्री रंजीत सिंह एवम् प्रदेश पदाधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि भारत में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मन की बात को साझा करते हैं ।इससे पूर्व भी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री जी हर किसी विषय को लेकर गंभीरता दिखाते हुए भारत के आम नागरिकों के साथ अपनी मन की बात करते हैं। आज भी भारत देश में फैली हुई भीषण वैश्विक महामारी कोरोणा को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताने की बात कहीं तथा टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्रों में विपक्षी दलों के द्वारा जो विभिन्न भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसे दूर करने की बात भी अपनी बात में कहीं ।भाजपा के सभी पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए एवं सामूहिक रूप से मन की बात सुनी। मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के आदिवासियों से चर्चा की। भीमपुर के आदिवासी युवा किशोरी लाल धुर्वे ने बताया कि हमारे क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर काफी अफवाह है। पीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को अफवाह फैलाने दें । हमलोग सामूहिक प्रयास कर लोगों को जागरूक करें। पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जुलाई डॉक्टर दिवस भी मनाने का तय किया है इस दिन जल एंबुलेंस का भी शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिवालय में काम कर रहे हैं गुरुप्रसाद महापात्रा जी का भी उल्लेख किया उन्होंने बताया कि महापात्रा जी ने भीषण महामारी में अपने आप में कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण ऑक्सीजन की परिपूर्ति हेतु कार्य करते रहें ।गुरुप्रसाद महापात्रा जी को इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।15 अगस्त को देश के युवा लेखकों के द्वारा इंडिया फर्स्ट कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के इतिहास को पुनर्जीवित करने का काम भी अमृत महोत्सव के द्वारा युवाओं के माध्यम से किया जाएगा इस तरह से विभिन्न विषयों पर मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर मोदी जी की मन की बात को एकाग्र चित्त होकर सुना ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिंह , भाजपा प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह ,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ,कार्यक्रम प्रभारी समीर मसीद, कार्यक्रम सह प्रभारी विनय मदनी, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ,मंडल उपाध्यक्ष रेवा शंकर मगरदे ,शिबू सिंह , मोनू साहू,मंडल मंत्री कुबेर डोंगरे ,कृष्णा साहू, योगेश बर्थडे ,प्रकाश डेहरिया ,राहुल बर्दे ,प्रवीण सोनी ,मुकेश यादव ,मुकेश उपराले पंजाब चौकीकर ,विनय राय ,राहुल कापसे ,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!