आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के जन्मदिन पर होगा विशाल रक्तदान शिविर।

RAKESH SONI

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के जन्मदिन पर होगा विशाल रक्तदान शिविर।

सारनी। दिनांक 30 जून दिन बुधवार को आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी का जन्म दिवस के उपलक्ष में सारणी एमपी पी जी सी एल चिकित्सालय में भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम मे भाजपा मंडल कार्यालय सारणी में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस विशाल बैठक की अध्यक्षता कमलेश सिंह प्रदेश कार्यसमिति प्रशिक्षण वर्ग एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रंजीत सिंह विशेष अतिथि में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष बहादुर थापा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम की उपस्थिति में किया गया बैठक को संबोधित करते हुएजिला मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि आगामी 30 जून को आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी का जन्मदिन है और इसी तारतम्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अस्पताल पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सारणी मंडल की संरचना अनुसार बागडोना शोभापुर पाथाखेड़ा एवं सारणी तीनों स्थानों से रक्तदान करने वाले लगभग 30 कार्यकर्ता सूची तैयार कर बनाए गए रक्तदान शिविर के प्रभारी के पास जमा करें। और रक्तदान जैसे महादान में सभी कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम ने सभी वरिष्ठ जनों के साथ सलाह मशवरा कर सारणी नगर के प्रभारी भीम बहादुर थापा , असीम मंडल, कुबेर डोंगरे, एवं मोनू साहू को प्रभारी तथा पाथाखेड़ा में किशोर बर्दे ,जीपी सिंह ,नन्हे सिंह अंजनी सिंह ,को प्रभारी तथा शोभापुर में समीर मसीद , प्रकाश शिवहरे ,और जगदीश पवार प्रभारी तथा बागडोना में रविंद्र देशमुख को प्रभारी तथा बॉबी हैदर को प्रभारी की नियुक्त किया गया मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम ने कहा कि सभी प्रभारी अपने अपने प्रभाव क्षेत्र में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं की मोबाइल नंबर की एक सूची बनाकर शीघ्र अति शीघ्र कार्यालय में जमा करवाएं ।इस अवसर पर आज के बैठक के अध्यक्ष कमलेश सिंह जी ने सभी कार्यकर्ताओं को रक्तदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।रक्तदान शिविर बहुत विशाल रूप में आयोजित की जा रही हैं मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने नगर के सभी प्रबुद्ध ,वर्ग ,सभी सामाजिक संगठनों, सभी सांस्कृतिक संगठनों ,से आग्रह किया है कि इस पुण्य कार्य में आप सभी एकत्रित होकर अपनी आहुति आवश्यक रूप से दें। क्योंकि रक्तदान एक महादान है इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है इसलिए आप सभी इस पुण्य कार्य में अपने संयोगिता निभाए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, रेवा शंकर मगर दे ,प्रकाश डेहरिया ,विनय मदनी ,विनय राय ,मुकेश उपराले, राहुल भर दे, प्रवीण सोनी, दिनेश यादव , प्रकाश पंजाब चौकीकर राहुल कापसे, राहुल वर्मा ,परमेश्वर नागले,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!